अस्पताल में शुरू हुई ब्लड स्टोरेज यूनिट ब्लड स्टोर करने दो फ्रिजर हुए दुरूस्त

 

मुलताई। नगर के सरकारी अस्पताल में सोमवार को ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू हो गई, पिछले दो सालों से इस यूनिट के शुरू होने का इंतजार था, यूनिट शुरू करने के लिए जो फ्रिजर आया था, वह फ्रिजर पिछले दो साल से बंद पड़ा था। हकीकत न्यूज द्वारा इस मामले को लेकर प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था,खबर प्रकाशन के बाद सोमवार को फ्रिजर सुधार कर शुरू कर लिया गया वहीं एक अन्य फ्रिजर भी यूनिट शुरू करने के लिए लाया गया है, अब दो फ्रिजरों के शुरू होने से ब्लड स्टोर नगर के अस्पताल में ही हो पाएगा।

नगर का सरकारी अस्पताल सुविधाओं के अभाव के दौर से गुजर रहा है, डाक्टरों की कमी के साथ अस्पताल में संसाधनों की भी भारी कमी है। अस्पताल में ओटी तो शुरू कर दी गई थी, लेकिन ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद पड़ी थी। हकीकत न्यूज द्वारा सोमवार ही इस मामले को लेकर प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था। खबर प्रकाशन के बाद सोमवार की दोपहर से इस यूनिट को प्रारंभ कर दिया गया। बीएमओ प्रशांत सेन ने बताया कि एक फ्रिजर खराब पड़ा था, जिसकी मरम्मत करवा ली गई है, वहीं एक दूसरा फ्रिजर भी अस्पताल आ गया है, वह भी शुरू हैं। अब दोनों फ्रिजर में ब्लड स्टोर किया जा सकेगा और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। बीएमओ सेन द्वारा ब्लड चढ़ाने की ट्रेनिंग भी ली गई है, ऐसे में अब जरूरत पड़ने पर ब्लड चढ़ाकर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।

Source : Agency

1 + 2 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]